झज्जर:रक्षाबंधन त्योहार पर एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक लड़की और एक महिला भी शामिल है. सड़क हादसा झज्जर छूछकवास मार्ग पर गांव मरोट के पास घटित हुआ है.
बताया गया कि हादसा बाइक के अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से हुआ. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
ये भी पढ़ें-खरखौदा में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतकों के शवों को झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के अनुसार बाइक सवार ओम प्रकाश पुत्र सरदारा गांव दरौंधा जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला .था उसकी बाइक पर एक 40 साल की महिला और 13 साल की लड़की भी सवार थी. सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब ये नहीं पता चल पाया है की ये लोग कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे. फिलहाल इस मामले में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.