हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरीः गन प्वाइंट पर हजारों की नकदी और शराब की लूट - चरखी दादरी गन प्वाइंट लूट

चरखी दादरी में गन प्वाइंट पर रख कर हजारें की चोरी का मामला सामने आया है. बीती रात नकाबपोश बदनाशों ने गन प्वाइंट पर रख कर शराब का ठेका लूट लिया.

Charkhi Dadri Gun Point Loot
गन प्वाइंट पर हजारों की नकदी व शराब की लूट

By

Published : Dec 12, 2020, 6:52 PM IST

चरखी दादरी: दादरी-कनीना रोड पर गांव कपूरी में बीती रात नकाबपोश युवकों ने गन प्वाइंट पर रख कर शराब का ठेका लूट लिया.बदमाशों ने पिस्तोल के बल पर साढ़े 33 हजार रुपए की नकदी व शराब की बोतले लेकर फरार हो गए. घटना के बाद डीएसपी बली सिंह मौके पर पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपियो को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है.

दादरी-कनीना रोड पर गांव कपूरी स्थित शराब ठेका पर बीती रात तीन बदमाशों ने शराब के ठेके पर जाकर पिस्तोल के बल पर गेट खुलवाकर धर्मेंद्र की कनपटी पर पिस्तोल रख कर गल्ले में रखी साढ़े 33 हजार रुपए की नकदी व शराब की बोतलें लूटकर फरार हो गए. कारिंदा ने घटना की सूचना ठेकेदार व पुलिस को दी. देर रात डीएसपी बली सिंह व झोझू कलां पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जूट गई.

ये भी पढ़ेंः रोहतक: डीघल टोल प्लाजा को दिनभर में होगा करीब 15 लाख रुपये का नुकसान

ठेका कारिंदा धर्मेंद्र ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने चेहरे ढके हुए थे। शराब की बोतल देकर पैसे मांगे तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और पिस्तोल तानकर गल्ले में रखी साढ़े 33 हजार रुपए सहित शराब व बीयर की बोतलें लेकर फरार हो गए। वही डीएसपी बली सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details