चरखी दादरी: दादरी-कनीना रोड पर गांव कपूरी में बीती रात नकाबपोश युवकों ने गन प्वाइंट पर रख कर शराब का ठेका लूट लिया.बदमाशों ने पिस्तोल के बल पर साढ़े 33 हजार रुपए की नकदी व शराब की बोतले लेकर फरार हो गए. घटना के बाद डीएसपी बली सिंह मौके पर पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपियो को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है.
दादरी-कनीना रोड पर गांव कपूरी स्थित शराब ठेका पर बीती रात तीन बदमाशों ने शराब के ठेके पर जाकर पिस्तोल के बल पर गेट खुलवाकर धर्मेंद्र की कनपटी पर पिस्तोल रख कर गल्ले में रखी साढ़े 33 हजार रुपए की नकदी व शराब की बोतलें लूटकर फरार हो गए. कारिंदा ने घटना की सूचना ठेकेदार व पुलिस को दी. देर रात डीएसपी बली सिंह व झोझू कलां पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जूट गई.