चरखी दादरी:हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों मे 26 सितंबर को हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती (haryana Police Sub Inspector Recruitment exam) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए दादरी बस स्टैंड से रोडवेज की स्पेशल बसें (Roadways buses for examination centers) चलाई जाएंगी. विभाग द्वारा 23 सितंबर से रोडवेज बसों की बस स्टैंड पर एडवांस बुकिंग शुरू की जाएगी जो 25 सितंबर तक होगी. बसों में उम्मीदवारों के अभिभावक भी जा सकेंगे.
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 26 सितंबर रविवार को सुबह की शिफ्ट में पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद व गुरुग्राम में और शाम की शिफ्ट में यमुनानगर, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल व पानीपत में हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है. इन जिलों में होने वाली परीक्षा के लिए रोडवेज विभाग द्वारा स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा. बता दें कि, इससे पहले 18 और 19 सितंबर को महिला पुलिस सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा के लिए भी रोडवेज ने स्पेशल बसें चलाई थी.
ये भी पढ़ें-World Car Free Day के मौके पर हरियाणा के सीएम ने चलाई हाथ छोड़कर साइकिल, देखिए वीडियो