हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस SI भर्ती परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल रोडवेज बसें, इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग - हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) प्रदेश में पुरुष और महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा (haryana Police Sub Inspector Recruitment exam) करवाने जा रहा है. इस परीक्षा के लिए दादरी बस स्टैंड से रोडवेज की स्पेशल बसें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगी.

police exam buses
haryana Police Sub Inspector Recruitment exam

By

Published : Sep 22, 2021, 6:54 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों मे 26 सितंबर को हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती (haryana Police Sub Inspector Recruitment exam) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए दादरी बस स्टैंड से रोडवेज की स्पेशल बसें (Roadways buses for examination centers) चलाई जाएंगी. विभाग द्वारा 23 सितंबर से रोडवेज बसों की बस स्टैंड पर एडवांस बुकिंग शुरू की जाएगी जो 25 सितंबर तक होगी. बसों में उम्मीदवारों के अभिभावक भी जा सकेंगे.

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 26 सितंबर रविवार को सुबह की शिफ्ट में पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद व गुरुग्राम में और शाम की शिफ्ट में यमुनानगर, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल व पानीपत में हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है. इन जिलों में होने वाली परीक्षा के लिए रोडवेज विभाग द्वारा स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा. बता दें कि, इससे पहले 18 और 19 सितंबर को महिला पुलिस सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा के लिए भी रोडवेज ने स्पेशल बसें चलाई थी.

ये भी पढ़ें-World Car Free Day के मौके पर हरियाणा के सीएम ने चलाई हाथ छोड़कर साइकिल, देखिए वीडियो

रोडवेज महाप्रबंधक रविश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने व ले जाने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा बसें चलाने का निर्णय लिया है. सरकार के आदेशानुसार रोडवेज विभाग द्वारा 23 सितंबर से एडवांस बुकिंग सुबह 11 से 3 बजे तक दादरी बस स्टैंड पर शुरू होगी. एडवांस बुकिंग 25 सितंबर तक की जाएगी. बसों के संचालन को लेकर विशेष रूप से स्टाफ की ड्यूटियां भी लगाई हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसों के अलावा चालक-परिचालकों की भी व्यवस्था की है.

बता दें कि, पहले ये परीक्षा 29 अगस्त को होनी थी. बाद में, इसे एचएसएससी द्वारा स्थगित कर दिया गया था और अब ये परीक्षा 26 सितंबर को होगी. सब इंस्पेक्टर के 465 पदों के लिए 2 लाख 14 हजार 808 युवाओं ने आवेदन किया है. 26 सितंबर को सुबह के सत्र में 9 बजे से 10:30 बजे तक पुरुष वर्ग की परीक्षा होगी. इसके लिए सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे. शाम के सत्र में 3 बजे से 4:30 बजे तक महिला वर्ग की परीक्षा होगी. इसके लिए दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश होगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में अब घर बनाना होगा महंगा, इस वजह से आसमान छू रहे ईंटों के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details