हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अजय चौटाला के बयान को श्रुति ने बताया घटिया, महिला आयोग से की शिकायत - किरण चौधरी

अजय चौटाला के बयान की श्रुति चौधरी ने निंदा की है. श्रुति चौधरी ने अजय चौटाला के बायन को शर्मनाक बताया. साथ ही महिला आयोग में शिकायत भी कर दी.

अजय यादव के बयान की श्रुति ने की किरकिरी

By

Published : May 1, 2019, 5:40 PM IST

चरखी दादरी: अजय चौटाला की किरण चौधरी पर की गई टिप्पणी पर श्रुति चौधरी ने बयान दिया है. श्रुति चौधरी ने टिप्पणी को घटिया बताते हुए कहा कि इस तहर की टिप्पणी बहू-बेटियों के लिए करना शर्मानाक है.

महिला आयोग से की श्रुति ने शिकायत
श्रुति ने कहा कि इस तरह का बयान अजय चौटाला की मानसिकता को दर्शाता है. वो ऐसी बातें डिप्रेशन में आकर कर रहे हैं, क्योंकि उनकी पार्टी खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही श्रुति ने कहा कि वो अजय चौटाला की शिकायत महिला आयोग से भी कर चुकी है.

अजय चौटाला के बयान को श्रुति ने बताया घटिया

किरण चौधरी पर दिया था बयान
जेजेपी संयोजक अजय चौटाला ने चुनाव प्रचार के दौरान किरण चौधरी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद श्रुति चौधरी ने अजय चौटाला की शिकायत महिला आयोग से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details