चरखी दादरी: कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने गुरुवार के दिन बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र को दौरा किया और लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी का विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनता अब बीजेपी की चाल को समझ चुकी है. साथ ही बोला कि12 मई को जनता बीजेपी को प्रदेश से बाहर करने के लिए वोट करेगी.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बाढड़ा में कांग्रेस ने सलैब प्रणाली लागू की थी. साथ ही कहा कि आने वाले समय में किसानों पर जो कर्जा है वो दूसरे प्रदेशों की तरह हरियाणा में भी माफ किया जाएगा. 72 हजार रुपये गरीब महिलाओं के खाते में दिया जाएंगे.