हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में प्रशासन के दावों की खुली पोल, शहर में कई जगह हुआ जलभराव - चरखी दादरी में जलभराव

Charkhi Dadri News: पिछले दिनों हुई बारिश के बाद चरखी दादरी में जिला प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खुल गई है. यहां किसी भी रास्ते पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. शहर में जगह-जगह जलभराव का आलम है.

Water logging in charkhi dadri
Water logging in charkhi dadri

By

Published : Jan 16, 2022, 7:52 PM IST

चरखी दादरी:जिला प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खुल गई है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से तो दादरी शहर की कई कॉलोनियों में बुरा हाल है. हालात ऐसे बने हैं कि यहां किसी भी रास्ते पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. शहर में जगह-जगह जलभराव (Water logging in charkhi dadri) का आलम है. जिला प्रशासन आज तक शहर में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं कर पाया है. वहीं सीवरेज की ठप्प व्यवस्था पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने सवाल उठाते हुए कहा कि दादरी जिला का तो सिर्फ राम रूखाला है. सात वर्ष के दौरान सरकार सही प्लानिंग के तहत कार्य नहीं कर पाई.

प्रशासनिक अधिकारी सफाई के बड़े-बड़े दावे करते नहीं थकते थे, लेकिन शहर में सीवरेज की जो व्यवस्था बनी हुई है. शहर की सूरत को देकर कोई भी नहीं कह सकता कि यह जिला मुख्यालय है. यहां पर सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. शहर के नाले व नालियां गंदगी से लबालब हो रही हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में तो सीवर के गंदे पानी की निकासी न होने के कारण लोगों का घरो से निकलना दुभर हो गया है.

चरखी दादरी में जलभराव

ये भी पढ़ें-पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, आटे की दुकान में तहखाना बनाकर भर रखी थी अवैध शराब

हालांकि लोग कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कई सालों से कोई समाधान नहीं हुआ है. वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गंदे पानी से लोग इतने परेशान हैं, न जी सकते हैं, और न ही मर सकते हैं. अधिकारियों को शहर की समस्याएं नजर नहीं आ रही. जिला मुख्यालय होने के बाद चरखी दादरी का यह हाल है. दिनों-दिन हालत बदतर होते जा रहे हैं और अधिकारियों को होश ही नहीं. यहां अधिकारी कार्य करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते. अगर ऐसे ही हालात रहे तो जनता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

चरखी दादरी में जलभराव

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details