चरखी दादरीसे राहत भरी खबर आई है. जिले में पहले मिला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब जिला में कोई भी कोरोना पॉजिटीव केस नहीं है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
लगातार स्कैनिंग कर रहा स्वास्थ्य विभाग
हालांकि बफर और कंटेनमेंट जोन प्लान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर रही हैं. वहीं माइक्रो प्लान के अनुसार पूरे जिले को ब्लॉक स्तर पर जोन बनाते हुए कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से तीन चरणों में स्क्रीनिंग और स्कैनिंग की जा रही है.
बता दें कि गत सोमवार को जिले के गांव हिंडोल निवासी 60 वर्षीय रहमान नाम के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव मिली थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने अलर्ट पर होते हुए गांव हिंडोल के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित करते हुए ग्रामीणों की स्क्रीनिंग और स्कैनिंग शुरु की थी.
डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में जो पॉजिटिव केस मिला था उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 110 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जो सभी नेगेटिव आए हैं. वहीं नोडल अधिकारी डॉ. चंचल तोमर का कहना है कि जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. बफर जोन में तीन चरणों में लोगों की स्क्रीनिंग और स्कैनिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर
लगातार स्वास्थ्य विभा की ओर से लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे. विभाग की ओर से अब तक करीब 110 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजी गई, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हांलाकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. विभाग की ओर से माइक्रो प्लान तैयार कर जिलेभर को ब्लाक स्तर पर जोन बनाते हुए स्क्रीनिंग की जा रही है.