हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सत्याग्रह आंदोलन शुरू - satyagraha movement in haryana

चरखी दादरी में रविवार को सर्व कर्मचारी संघ सहित सीटू और अन्य कर्मचारी और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होते हुए सत्याग्रह आंदोलन का बिगुल फूंका.

satyagraha movement in haryana
satyagraha movement in haryana

By

Published : Aug 9, 2020, 6:42 PM IST

चरखी दादरी: ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर विभिन्न कर्मचारी और अन्य सामाजिक संगठनों ने सत्याग्रह आंदोलन का बिगुल बजाते हुए सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार को अल्टीमेटम दिया कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनों में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. जिसमें सभी कर्मचारी संगठन एकजुट होते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

चरखी दादरी में रविवार को सर्व कर्मचारी संघ सहित सीटू और अन्य कर्मचारी और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होते हुए सत्याग्रह आंदोलन का बिगुल फूंका. उन्होंने दादरी की सड़कों पर उतरते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों पर रोष जताया. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान सभा अध्यक्ष रणधीर कुंगड़, सीटू की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने संयुक्त रूप से कहा कि सत्याग्रह आंदोलन में कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन का भी सहयोग मिला है.

ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सत्याग्रह आंदोलन शुरू, देखें वीडियो

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बर्खास्त पीटीआई के समर्थन में सभी विभागों के कर्मचारी 12 अगस्त से क्रमिक अनशन पर बैठेंगे साथ ही 14 अगस्त को जेल भरों आंदोलन में बढ़-चढक़र भाग लेंगे. इसके अलावा आशा वर्कर्स की हड़ताल जारी रखते हुए बड़े आंदोलन की घोषणा भी की गई. सत्याग्रह आंदोलन में खाप पदाधिकारी, सीटू, एसकेएस, रोडवेज, शिक्षा, सिंचाई, जनस्वास्थ्य विभागों सहित कई सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे विवाहित पुरुष और लड़की को दी जाए सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details