चरखी दादरी: पेड़ बाबा के नाम से विख्यात 86 साल के सत्यदेव सांगवान पर पर्यावरण को बचाने का जुनून इस कदर चढ़ा है कि वो पिछले 60 साल से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं. सत्यदेव की इस मुहिम को देखते हुए पंजाब के तत्कालीन राज्यपाल ने उन्हें रेड एण्ड वाइट बहादुरी पुरस्कार से भी सम्मानित किया.
60 साल से 'पेड़ बाबा' चला रहे हैं पर्यावरण बचाने की मुहिम, मिले कई पुरस्कार - जज्बे को सलाम
सत्यदेव सांगवान 60 सालों से पर्यावरण बचाने की मुहिम चला रहे हैं. 86 साल की उम्र में सांगवान अपने घर पर ही नर्सरी तैयार करते हैं और हर साल बारिश के दिनों में जगह-जगह घूमकर बड़ और पीपल के पेड़ लगाते हैं.
अपने पैसों से करते हैं पेड़-पौधे का लालन पोषण
उम्र के आखिरी पड़ाव में भी सत्यवान ने पर्यावरण को बचाने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. इतना ही नहीं बल्कि वो पेड़ लगाने के साथ-साथ उनका लालन-पोषण भी अपने खर्चे से करते हैं.
'अगर देश बचाना है तो लगाए पौधे'
पर्यावरण को लेकर सत्यवान सांगवान ने लोगों से कहा कि अगर देश को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए. सत्यदेव सांगवान अपने घर पर ही नर्सरी तैयार करते हैं और हर साल बारिश के दिनों में जगह-जगह वो घूमकर बड़ और पीपल के पेड़ लगाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि लगाए गए पेड़ों की उनके पास पूरी लिस्ट है और लिस्ट अनुसार वे लगाए गए पेड़-पौधों का लालन-पोषण कर रहे हैं.