चरखी दादरी: किसान आंदोलन को लेकर जिले में फोगाट खाप (Phogat Khap Kisan Andolan Support) ने कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक में किसान आंदोलन को नए सिरे से मजबूती देने पर बातचीत हुई. बैठक में फैसला किया गया कि किसानों के साथ सामाजिक संगठन और सर्व खाप की विशेष भागीदारी रहेगी. फोगाट खाप ने 29 जुलाई को सर्व खाप महापंचायत के लिए सामाजिक संगठनों और खापों को न्योता दिया है.
फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में हुई. मीटिंग में किसान आंदोलन को मजबूती देने बारे विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान खाप कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 29 जुलाई को धाम पर ही सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत बुलाई जाएगी. महापंचायत के लिए सर्वजातीय खापों के अलावा किसान और सामाजिक संगठनों को भी निमंत्रण दिया जाएगा.