हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक महिला मौत - Road accident in Charkhi Dadri

चरखी दादरी-रोहतक रोड पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार संतुलन बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका बेटा कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road accident in Charkhi Dadri
चरखी दादरी में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक महिला मौत

By

Published : May 6, 2020, 7:03 PM IST

Updated : May 12, 2020, 8:38 PM IST

चरखी दादरी: जिला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दादरी-रोहतक रोड पर रणकोली गांव के समीप तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार संतुलन बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयंकर था कि कार में आगे की सीट पर बैठी महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका बेटा कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जाता है कि रोहतक जिले के गांव अजायब निवासी स्नेहलता अपने बेटे पुलकीत के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर दादरी की ओर जा रहे थे. वहीं कार जब रोहतक-दादरी रोड पर गांव रणकोली के समीप पहुंची तो कार का संतुलन बिगड़ गया. तेज रफ्तार कार कई पलटे खाते हुए पेड़ से जा टकराई. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार में सवार महिला की पेड़ से टक्कर होने के बाद मौत हो गई.

चरखी दादरी में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक महिला मौत

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में महिला स्नेहलता की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार चालक उसका बेटा पुलकीत गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद बौंद कलां पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार चालक को बाहर निकालकर बौंद के पीएचसी में भर्ती करवाया.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में खुले शराब के ठेके, कर्नाटक की तर्ज पर बेरिकेडिंग

वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. वहीं ऐसे दर्दनाक हादसे से हम सभी को सबक लेना चाहिए. ताकि भविष्य में इस तरह का हादसा किसी और के साथ ना हो.

Last Updated : May 12, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details