चरखी दादरी: गांव गोपी के पास रोड पर खड़े ओवरलोड डंपर से बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाईक सवार बेटी की मौत और मां गंभीर रूप से घायल हो गई है.
हादसे में बेटी की मौत
हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए भिवानी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से मां को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है और मृतक लड़की का भिवानी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया.
रोड पर खड़े ओवरलोड डंपर से हुई टक्कर
आपको बता दें कि भिवानी जिले के गांव लेघा निवासी पिंकी अपनी बेटी अंतिम के साथ अपने मायके के गांव जेवली आई हुई थी. सुबह जब वह अपनी बेटी के साथ लेघा जा रही थी तो गोपी गांव से निकलते ही रोड पर खड़े ओवरलोड डंपर से उसकी बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.
बेटी की मौके पर मौत, मां घायल
बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और घायल मां को वहां से गुजर रहे लोगों ने बाढड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. बाद में उन्हें भिवानी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां मां पिंकी की हालत गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
रोड पर खड़े डंपर से बाइक की टक्कर, क्लिक कर देखें वीडियो मौके पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया कि लेघा निवासी पिंकी के अभी बयान नहीं हो पाए है. वहीं, उसकी बेटी अंतिम के शव को भिवानी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. महिला के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.