हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मांग पूरी नहीं होने पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान - boycott election

रिटायर्ड कर्मचारी संघ कर्मचारियों ने सोमवार को जिले के उपमंडल बाढ़ड़ा के रैस्ट हाऊस की बैठक में मासिक बैठक का आयोजन किया.

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

By

Published : Mar 25, 2019, 6:16 PM IST

चरखी दादरी: रिटायर्ड कर्मचारी संघ कर्मचारियों ने सोमवार को जिले के उपमंडल बाढ़ड़ा के रेस्ट हाऊस में मासिक बैठक का आयोजन किया.
बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों ने चुनाव के साथ-साथ प्रचार करने पहुंचने वाले नेताओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

बैठक में मांगों को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत लगाने का फैसला किया गया. कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी पैंशन रिवाइज की मांग को लेकर सरकार जानबुझकर लटका रही है. जिसके चलते उन्होंने चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है.

रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लॉक प्रधान मास्टर नंदलाल ने कहा कि हमने सरकार से तंग आकर के चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिनया है. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी 2018 से संसोधित वेतनमान सरकार ने मंजूर किया था.

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान


जिसको एसओ से वेरीफाई करवाकर एजी हरियाणा को भेजा दिया. एक साल तक एजी ने कागजात को अपने पास रखा और उसके बाद हमारे संबंधित विभागों के अध्यक्षों को भेजा दिया और कहा कि सभी को ऑन लाइन भेजिए. उन्होंने ऑन लाइन भेजने के लिए एसओ से वैरिफाई करवा सरकार को भेजने के लिए सभी विभागों को दे दिए.

उन्होंने बताया कि सभी विभागों में सवान की सुविधा नहीं होने के चलते वेबसाइट नहीं खुल रही है. सरकार जानबूझकर साइट नहीं खोल रही है. जिसके चलते रिटायर्ड कर्मचारियों ने बैठक में फैसला लिया है कि आगामी चुनाव का पुरजोर विरोध करेंगे और सीएम विंडो पर भी मांगों को लेकर शिकायत देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details