हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों का प्रदर्शन, DC को सौंपा ज्ञापन - वेतन भुगतान

जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने चार महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.

जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 21, 2019, 11:56 PM IST

चरखी दादरी:जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने कई संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया.

जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन

इस दौरान कर्मचारियों ने डीसी से मिलकर सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने सीएम के दादरी दौरे के दौरान काले झंडों से विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है. कर्मचारियों के प्रदर्शन को नगर पार्षदों सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है.

प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि विभाग के आला अधिकारियों के अपने कार्यालय से गायब होने के कारण हमें वेतन के लिए भटकना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर कई बार सरकार को अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

कर्मचारियों की मांग
⦁ चार माह का बकाया वेतन का भुगतान
⦁ सभी कच्चे कर्मचारियों का पी.एफ. और ई.एस.आई. के खाते खोले जाएं
⦁ बैंक खातों से वेतन का भुगतान

राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि आगामी एक सितंबर को दादरी आगमन पर सीएम मनोहर लाल का काले झंडों से विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details