हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डंपिंग प्वाइंट पर लगी आग और धुएं से हाल बेहाल, अधिकारियों को नहीं है कोई फिक्र

चरखी दादरी में प्रदूषण के स्तर लगातार बढ़ने से नागरिकों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. रविवार को प्रशासन ने शहर में बने डंपिंग ग्राउंड में आग लगा दी जिससे काफी प्रदूषण फैल गया.

डंपिंग प्वाइंट पर लगी आग

By

Published : May 5, 2019, 10:48 PM IST

चरखी दादरी: एनसीआर में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और तमाम अधिकारी इस प्रदूषण से निपटने के उपाय भी ढूंढ रहे हैं, लेकिन चरखी दादरी शहर में होने वाले सबसे बड़े प्रदूषण प्वाइंट की ओर किसी का ध्यान नहीं है. मामला रविवार का है जब शहर के पास डंपिंग स्टेशन में आग लगाई गई.

स्थानीय निवासी

दिनभर कूड़े में लगी आग से दुर्गंध आती रही. जिसके कारण स्थानीय निवासियों का जीना दूर्भर हो गया है. वहीं बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि नागरिकों ने आग लगने की सूचना संबंधित विभाग को भी दी. बावजूद इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हालात ऐसे बन गए हैं कि यहां के निवासियों के साथ-साथ शहर की बाहरी कॉलोनियों में लोगों का जीना हराम हो गया है.

डंपिंग प्वाइंट पर लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details