चरखी दादरी: शुक्रवार को पीटीआई टीचर्स पर प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पीटीआई टीचर्स डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के रेस्ट हाउस पर अपना रोष प्रदर्शन दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जैसे ही बर्खास्त पीटीआई टीचर्स नारेबाजी करते हुए दुष्यंत चौटाला के रेस्ट हाउस की तरफ बढ़े तो उन्हें पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया.
जब पीटीआई टीचर्स नहीं रुके तो पुलिस ने पहले आंसू गैंस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज के दौरान एक महिला पीटीआई टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
गौरतलब है कि हरियाणा में हुड्डा शासन में हुई 1983 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने गलत साबित कर दिया था. जिसके बाद हरियाणा की मौजूदा सरकार ने इन पीटीआई अध्यपकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद से ये 1983 पीटीआई अध्यापक बहाली की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते वो लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
दादरी में PTI टीचर्स पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े हाल ही में PTI टीचर्स और किसानों ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के काफीले को मुंडलाना गांव घेर लिया था. इस दौरान पीटीआई टीचर और किसानों ने करीब 45 मिनट तक कृषि मंत्री काले झंडे दिखाए थे. पुलिस बल की सहायता से कृषि मंत्री के काफिले को वहां से निकाला गया था.
ये भी पढ़ें:एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर