हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा: पीएम मोदी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चरखी दादरी में पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और कहा कि हिंदुस्तान और हरियाणा के हक का पानी जो 70 साल से पाकिस्तान जा रहा है वो रोका जाएगा और आप के घर तक लाया जाएगा.

चरखी दादरी में PM ने भरी हुंकार

By

Published : Oct 15, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 4:04 PM IST

चरखी दादरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरखी दादरी में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि हर बार हरियाणा मुझे अपनी ओर खींच लाता है. मैं यहां वोट मांगने नहीं आता हूं, चुनाव प्रचार करने नहीं आता हूं बल्कि मैं आपका आशीर्वाद लेने आता हूं.

'पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा'
पानी की समस्या पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन नहरों में कभी पानी नहीं आया, वहां भी अब पानी पहुंचेगा. पीएम मोदी ने किसानों से वादा करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा और किसानों के हक का पानी उनके घर तक जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि चरखी दादरी सहित पूरे हरियाणा में तालाबों को जीवित करना है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा सिंचाई के साथ-साथ पशुओं को होने वाली बीमारी के लिए मुफ्त टीकाकरण भी कराया जाएगा.

इस बार मनाएंगे दो-दो दिवाली

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए वोटों ने कमाल कर दिया है. देश में परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर दिया. इस बार बीजेपी दो-दो दिवाली मनाएगी एक कमल वाली और दूसरी दीये वाली.

नए भारत का तेजी से हो रहा निर्माण

नए भारत पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने नए भारत का निर्माण तेजी से शुरू हो गया है. बीजेपी द्वारा किए गए इस नए भारत का निश्चय आज हर गांव में दिख रहा है, हर गरीब के घर में दिख रहा है.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान

पीएम मोदी ने अपनी रैली में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अब इस अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में अगर गांव आगे नहीं आते तो ये इतना व्यापक नहीं होता. उन्होंने कहा कि हमारी बेटिया छोरो से कम नहीं हैं और ये दिवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए.

'बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहे कदम'

उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से बहनों को मदद मिली. केरोसिन के लिए लंबी-लंबी लाइन लगती थी, लेकिन अब उससे मुक्ति मिल गई है. हमने नौकरी में 6 महीने तक की तनख्वाह के साथ छुट्टी दी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पलवल: जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने बीजेपी को बताया समस्या पैदा करने वाली पार्टी

Last Updated : Oct 15, 2019, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details