हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के रण में पीएम मोदी की एंट्रीः 15 अक्टूबर को चरखी दादरी में रैली - naredra modi upcoming haryana rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले कुछ ही दिनों में हरियाणा में चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 15 अक्टूबर को चरखी दादरी में रैली कर सकते हैं. इसको लेकर अनिल जैन ने दादरी में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

पीएम मोदी की रैली

By

Published : Oct 6, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 8:34 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. नेताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार की गति तेज कर दी है. बात करें सत्तासीन बीजेपी की, तो बीजेपी ने अपने 90 प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है. वहीं अब चुनावी मैदान में खुद पीएम मोदी आने वाले हैं. पीएम हरियाणा में 4 संभावित रैलियां करेंगे.

15 अक्टूबर को पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री मोदी की दादरी में 15 अक्टूबर की संभावित रैली के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. दादरी में पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने पीएम की रैली को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया कि कैसे पीएम की रैली को सफल बनाया जाए. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.

अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा: जाटलैंड की ये सीट पूर्व सीएम हुड्डा का किला, क्या इस बार होगी सेंधमारी?

'कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी जाएगी जिम्मेदारी'
डॉ. अनिल जैन ने माना की टिकट वितरण में कई नेताओं में होड़ लगी थी. जिस कारण सभी को टिकट नहीं मिल सके. उन्होंने कहा कि टिकट से वंचित नेता और कार्यकर्ताओं को पार्टी में अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

बागियों को मनाएगी बीजेपी
गौरतलब है कि बीजेपी ने सोमवार तक अलग-अलग सीटों पर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले पार्टी के बागी नेताओं को मनाने की रणनीति बनाई है. बीजेपी आलाकमान ने इसके लिए चार सदस्यीय एक कमेटी का भी गठन किया है. बीजेपी भी जानती है कि जिन सीटों पर बागी हुए विधायकों ने नामांकन दाखिल किए हैं, उन सीटों पर उन्हें नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- क्या नामांकन से पहले मानेंगे बागी ? जानिए बीजेपी की रणनीति

बीजेपी ने हरियाणा में समान विकास किया- अनिल जैन
अनिल जैन ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में अपने कार्यकाल के दौरान समान विकास किया है. क्षेत्रवाद, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद से दूर रहकर कार्य किया है. इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह, हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन संदीप जोश, जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, इंदू यादव सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 6, 2019, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details