चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में फौगाट खाप की अगुवाई में किसानों का पैदल जत्था दादरी से टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए दिल्ली बॉर्डर पर शहीदी दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है और साथ ही कहा है कि रास्ते में गांव-गांव जाकर लोगों को कृषि कानूनों के विरोध को लेकर जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:शाहबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को करना पड़ा किसानोंं के विरोध का सामना, पूर्व मंत्री को लौटना पड़ा वापस
इस मौके पर फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि किसानों का 15 सदस्यीय जत्था दादरी के स्वामी दयाल धाम से रवाना हुआ है. ये जत्था पैदल यात्रा करते हुए 23 मार्च को शहीदी दिवस पर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि रास्ते में पड़ने वाले गांव, कस्बों, शहरों में कृषि कानूनों के विरोध में लोगों को जागरूक किया जाएगा. किसानों का जत्था झज्जर के गांव माजरा में रात्री ठहराव करेगा और सुबह टिकरी बॉर्डर पर पहुंचेगा.