चरखी दादरी:किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने (farmer protest anniversary) पर फोगाट खाप ने चरखी दादरी में महापंचायत का आयोजन करने का फैसला लिया है. रविवार को फोगाट खाप-19 के प्रधान की अध्यक्षता में शहर के बाबा स्वामी दयाल भवन में संयुक्त किसान मोर्चा के 26 नवम्बर के आह्वान को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधान व खाप के पदाधिकारियों ने 24 नवम्बर को जिलेभर की सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का (Phogat khap mahapanchayat) आयोजन करने का बड़ा फैसला लिया. बता दें कि, 26 नवंबर को किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो जाएगा.
फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने को लेकर प्रदेश भर की पंचायत, खापों को एकजुट होना चाहिए. इस मामले में सभी खापों से मिलकर 24 नवम्बर को स्वामी दयाल धाम पर बड़े स्तर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी किसानों व किसान संगठनों से किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर अधिक से अधिक टिकरी बार्डर पहुंचने की अपील व विचार किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Samyukt Kisan Morcha meeting: सरकार के ऐलान पर अभी नहीं लिया कोई फैसला, 27 नवंबर को होगी अगली बैठक