चरखी दादरीः 25 फरवरी यानि सोमवार को हरियाणा का आमबजट पेश होना है. इसे लेकर सरकार से हरियाणा की गृहणी से लेकर आमजन ने अपनी-अपनी मांगे रखी हैं. आमबजट को लेकर दादरीवासियों का कहना है कि सबसे पहले तो उन्हें घरेलू चीजों में जो टैक्स की मार झेलनी पड़ रही है उससे उन्हें छुटकारा चाहिए.
Haryana Budget: बजट से दादरी की जनता की क्या हैं उम्मीदें? - गृहणी
दादरीवासियों की आमबजट से खास हैं उम्मीदें. गृहणी से लेकर मजदूर और आमजन हैं परेशान.
बजट पर आमजन की राय
वहीं किसानों का कहना है कि इस आमबजट से वैसे तो उन्हें कोई उम्मीद नहीं है लेकिन इसके बावजूद अगर सरकार किसानों की हित का कुछ करेगी तो ये बजट उनके लिए काफी अच्छा होगा. आगामी चुनाव से पहले ये बजट खट्टर सरकार के लिए काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि कहीं न कहीं इसी बजट से हरियाणा की जनता का मन बदल भी सकता है.