हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना को न्योता दे रहा है हरियाणा का ये जिला, भारी न पड़ जाए ये लापरवाही - चरखी दादरी लॉकडाउन नियम उल्लंघन

लॉकडाउन में छूट मिलते ही चरखी दादरी की सब्जी मंडी, बैंक और अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी और इन्हें समझाने वाला कोई नहीं था. मंडी में लोग बिना मास्क ही घुमते दिखाई दिए.

Charkhi Dadri avoiding lockdown rules
चरखी दादरी में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग

By

Published : May 24, 2021, 5:16 PM IST

Updated : May 24, 2021, 6:44 PM IST

चरखी दादरी: प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है लेकिन सरकार द्वारा थोड़ी राहत भी दी गई है जिसके तहत सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खुल सकती है. लेकिन इस दोरान लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां भी खुलकर उड़ाई जा रही है.

सोमवार को चरखी दादरी की सब्जी मंडी की जो तस्वीरें सामने आई उसे देख कर लगता है की लोगों में कोरोना का खौफ खत्म हो चुका है और उन्होंने अब भगवान भरोसे ही जीना शुरू कर दिया है और तो और शहर में कुछ जगहों पर निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली दिखी, हालांकि कुछ स्थानों पर पुलिस द्वारा दुकानों को बंद भी करवाया गया बावजूद इसके लोग हैं कि मान नहीं रहे हैं.

चरखी दादरी में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग

पूरे शहर में बैंक, सब्जी मंडी आदि जगहों पर प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. सब्जी मंडी की बात करें तो यहां लोग बिना मास्क नजर आए, वहीं बैंक के बाहर के नजारे को देख कर तो लग रहा था कि यहां लोगों को कोरोना का कोई खौफ नहीं है, यहां लोग एक दूसरे से छिपक कर खड़े थे देखते ही देखते भीड़ बढ़ती जा रही थी.

ये भी पढ़ें:दुकानों को खोलने के आदेश के बाद दुकानदार खुश, ऑड-ईवन के तहत इतने बजे तक खुलेंगे बाजार

इस बारे में जब नगराधीश अमित मान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाजारों में भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए ऑड-इन के तहत दुकानें खोलने की छूट दी गई है. इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है और अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:थानेसर के विधायक ने दुकानें खोलने के फैसले का किया स्वागत

नगराधीश अमित मान ने जो कहा और जो तस्वीरें बाजार में देखने को मिली उसे देख कर तो ये ही लगता है की लोगों को कोरोना के साथ-साथ कानून का भी कोई डर नहीं है. शहर की जनता द्वारा जिस तरह से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है वो काफी चिंता जनक है.

Last Updated : May 24, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details