चरखी दादरी: प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है लेकिन सरकार द्वारा थोड़ी राहत भी दी गई है जिसके तहत सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खुल सकती है. लेकिन इस दोरान लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां भी खुलकर उड़ाई जा रही है.
सोमवार को चरखी दादरी की सब्जी मंडी की जो तस्वीरें सामने आई उसे देख कर लगता है की लोगों में कोरोना का खौफ खत्म हो चुका है और उन्होंने अब भगवान भरोसे ही जीना शुरू कर दिया है और तो और शहर में कुछ जगहों पर निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली दिखी, हालांकि कुछ स्थानों पर पुलिस द्वारा दुकानों को बंद भी करवाया गया बावजूद इसके लोग हैं कि मान नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग
पूरे शहर में बैंक, सब्जी मंडी आदि जगहों पर प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. सब्जी मंडी की बात करें तो यहां लोग बिना मास्क नजर आए, वहीं बैंक के बाहर के नजारे को देख कर तो लग रहा था कि यहां लोगों को कोरोना का कोई खौफ नहीं है, यहां लोग एक दूसरे से छिपक कर खड़े थे देखते ही देखते भीड़ बढ़ती जा रही थी.