चरखी दादरीःदादरी को राजस्थान से जोड़ने वाली प्रस्तावित दादरी-कनीना-अलवर रेल लाइन (Panchgama Khap Panchayat in dadri) का जल्द मंजूरी दिलाने की मांग को लेकर पंचगामा खाप की पंचायत हुई. पंचायत में झज्जर और महेंद्रगढ़ जिलें के मौजीज लोग भी पहुंचे. सभी पंचायत सदस्यों ने कहा कि रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है और सरकार जल्द ही इस योजना को मंजूरी दिलवाये जिससे निर्माण कार्य शुरू हो सके.
ये रेल लाइन चिड़िया बागोत होते हुए राजस्थान निकलेगी और लोगों का सफर आसान होगा. पंचायत सदस्यों का कहना है कि ये रेल लाइन उनके बच्चों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. पंचायत की अध्यक्षता कर रहे सतगामा प्रधान राजबीर शास्त्री व (panchgama khap dadri) इंद्र सिंह दूधवा ने बताया कि रेल लाइन दादरी के लोगों की लाइफलाइन है जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा. रेल लाइन बिछने से राजस्थान आने जाने में भी लोगों को आसानी होगी.