हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार ने बात नहीं मानी या धनखड़ ने खुद ही लिया यू-टर्न? ओवरलोडिंग मामले की नहीं होगी CBI जांच

प्रदेश के चरखी दादरी जिले में ओवरलोडिंग का मामला बरकरार है. ये वही मामला है जिसमें सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने सीएम को सीबीआई जांच करवाने के लिए सिफारिश पत्र लिखा था. अब ओपी धनखड़ इस मामले में खुद बैकफुट पर आते दिख रहे हैं.

By

Published : Jul 22, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 6:05 PM IST

ओपी धनखड़, कृषि मंत्री

चरखी दादर: ओवरलोडिंग मामले की सीबीआई जांच के लिए सीएम को सिफारिश पत्र लिखने वाले कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पलट गए हैं. धनखड़ ने कहा कि ओवरलोडिंग मामले की जांच सीबीआई से करवाने की जरूरत ही नहीं है. अगर सरकार एसआईटी से जांच करवा रही है तो सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है.

क्लिक कर देखें वीडियो

धनखड़ ने कहा कि विपक्षी कभी संतुष्ट नहीं होते इसलिए उच्च स्तर की मांग करते रहते हैं. हम भी जब विपक्ष में थे तो ऐसा करते थे. मीडिया से रूबरू होते हुए धनखड़ ने कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार से जांच करवाई जा रही है, निश्चित रूप से दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

धनखड़ ने ये भी माना की ओवरलोडिंग पर अभी अंकुश नहीं लग पाया है. आरटीए विभाग में रिक्त पद होने के चलते ऐसी समस्याएं आ रही हैं.

Last Updated : Jul 22, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details