हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कभी संसद में आंख तो कभी एयरपोर्ट पर पप्पी देते हैं राहुल- ओपी धनखड़ - op dhankar

धर्मबीर सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने राहुल गांधी निशाना साधा है. ओपी धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी को ये याद रखना चाहिए की वो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. वो कभी संसद में आंख तो कभी एयरपोर्ट पर पप्पी दे देते हैं.

राहुल पर धनखड़ का वार

By

Published : May 2, 2019, 7:41 PM IST


चरखी दादरी: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी कहीं इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी फिर कोई वीडियो वायरल ना हो जाए.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. उन्हें इस पद की गरिमा रखनी चाहिए. कभी वो संसद में आंख मार देते हैं, तो कभी वो एयरपोर्ट में किसी को पप्पी दे देते हैं. उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि वो खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ओपी धनखड़ ने जेजेपी संयोजक अजय चौटाला पर भी निशाना साधा. किरण और श्रुति चौधरी पर दिए अजय चौटाला के बयान पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि जब काफी लंबे वक्त तक राजनीति में सफलता नहीं मिलती तब नेता का संतुलन बिगड़ जाता है.

ये भी पढ़े:4 मई को गुरुग्राम आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

गौरतलब है कि कृषि मंत्री ओपी धनखड़ चरखी दादरी के एक गांव में बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने राहुल गांधी और अजय चौटाला पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details