चरखी दादरी: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी कहीं इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी फिर कोई वीडियो वायरल ना हो जाए.
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. उन्हें इस पद की गरिमा रखनी चाहिए. कभी वो संसद में आंख मार देते हैं, तो कभी वो एयरपोर्ट में किसी को पप्पी दे देते हैं. उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि वो खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं.