चरखी दादरी:कुछ ही महीनों में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने है. सभी पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली है. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा.
15 सीटें हमने विपक्ष के लिए छोड़ी, 75 पर होगा BJP का कब्जा: धनखड़ - कांग्रेस
ओपी धनखड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 विधानसभा सीटें विपक्ष के लिए छोड़ दी हैं.
विपक्ष पर धनखड़ का हमला
ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी ने 75 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. जबकि बाकी की बची 15 सीटें विपक्ष के लिए छोड़ी है, ताकि प्रदेश में विपक्ष बचा रह सके. क्योंकि इस वक्त हरियाणा में कोई विपक्ष ही नहीं है. कोई पारिवारिक तो कोई पार्टी संकट से जूझ रहा है.
बीजेपी की जीत का दावा किया
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने देश के श्रेष्ठ कृषि मंत्री का सम्मान मिलने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया, साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.