चरखी दादरी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Former Chief Minister Om Prakash Chautala) ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जनता को बरगलाने के लिए साफ झूठ बोल रहे हैं. हुड्डा के सीएम रहते हुए ही मुझे जेल हुई थी. यहां तक कि शिकायतकर्ता को भी मेरे साथ जेल काटनी पड़ी. अब अपना बचाव करने के लिए वो (Leader of Opposition Bhupendra Hooda) मनघडत बयानबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि मैंने ओपी चौटाला को जेल नहीं भेजा. मेरे ऊपर गलत आरोप लग रहे हैं. भूपेंद्र हुड्डा के इसी बयान पर ओपी चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान ओपी चौटाला (OP Chautala Former CM Haryana) ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर भी कटाक्ष किया. ओपी चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार में पति कौन है और पत्नी कौन कुछ नहीं पता. ऐसे रिश्ते की सरकार ने प्रदेश को जमकर लूट मचाई है.