चरखी दादरी:कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को दगड़ोली गांव में एक शादी समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि एसवाईएल का फैसला हमारे हक में है.
'SYL पर बहुत हुई राजनीति, अब निर्माण होगा! सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे हक में है' - SYL
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि अब पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानकर एसवाईएल निर्माण की अनुमति दे देनी चाहिए. एसवाईएल पर राजनीति बहुत हो चुकी है.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एसवाईएल निर्माण को लेकर सुनवाई हुई थी. इसी पर बोलते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कोर्ट का फैसला हमारे हक में है. ये फैसला जल्द लागू होना चाहिए ताकि हरियाणा के 40 लाख एकड़ में पानी का घाटा पूरा हो सके. एसवाईएल निर्माण होने से हरियाणा के एक बड़े हिस्से को राहत मिलेगी.
धनखड़ ने कहा कि अब पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानकर एसवाईएल निर्माण की अनुमति दे देनी चाहिए. एसवाईएल पर राजनीति बहुत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां आंदोलन कर चुकी हैं, चाहे वो पंजाब में हो या हरियाणा में, लेकिन अब न्यायालय इसमें भूमिका निभा रहा है. एसवाईएल के निर्माण का फैसला भी कोर्ट के माध्यम से ही लागू किया जाएगा.