हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर ओपी चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो उम्मीदवारों को लेकर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता जो भी नए लोगों के नाम सामने लेकर आएंगे या सिफारिश करेंगे उनको टिकट देने पर विचार किया जा सकता है.

उम्मीदवारों को लेकर ओपी चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव

By

Published : Sep 29, 2019, 10:07 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो उम्मीदवारों को लेकर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता जो भी नए लोगों के नाम सामने लेकर आएंगे या सिफारिश करेंगे उनको टिकट देने पर विचार किया जा सकता है. पैरोल पर जेल से बाहर आए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने दल बदलू नेताओं पर निशाना साधा है. इनेलो छोड़ दूसरे दलों में शामिल हुए नेताओं को लेकर ओपी चौटाला ने कहा कि मैने जिनको इज्जत दी थी आज वही लोग भगौड़े साबित हुए हैं.

'दूसरे दलों के नेताओं का स्वागत'
कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर उनके क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम सुझाने की बात करते हुए चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता ही मिलकर उम्मीदवार तय करके नाम भेंजे. ताकि उनके अनुसार विचार किया जा सके. साथ ही ये भी कहा कि दूसरी पार्टियों के अच्छे नेताओं का इनेलो में स्वागत करेंगे और बेहतर होंगे तो टिकट पर विचार भी करेंगे. इनेलो द्वारा 2 अक्टूबर को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.

उम्मीदवारों को लेकर ओपी चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव

इन उम्मीदवारों को मिलेगी टिकट
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीतने वाले सांसदों को फूलों की बजाए पत्थरों से स्वागत किया गया, क्योंकि प्रदेश और देश का नागरिक बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से परेशान और हताश है.

चौटाला ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरे दलों के प्रत्याशी दिल्ली या चंडीगढ़ में बैठ कर तय होते हैं, लेकिन इनेलो के प्रत्याशियों का फैसला कार्यकर्ता ही करेंगे. उन्होंने कहा कि इनेलो ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी जिनकी छवि साफ हो और संगठन के प्रति कर्मठ और निष्ठावान हो. ओम प्रकाश चौटाला रविवार देर शाम पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे थे.

19 विधायकों से घटकर बचे 3 विधायक
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाद 19 सीटें जीतकर इनेलो दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन आज आलम ये है कि उनके पास सिर्फ 3 विधायक बचे हैं. जींद विधानसभा चुनाव में वो अपनी ही सीट गंवा बैठी और चौथे नंबर पर रही जबकि नई-नवेली JJP कांग्रेस को भी पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गई.

लोकसभा चुनाव में जहां इनेलो को 2 फीसदी वोट भी नहीं मिले वहीं JJP ने करीब 7 फीसदी वोट हासिल किए. ये कहना गलत नहीं होगा कि यही वजह है कि JJP इनेलो के सामने मुश्किलें खड़ी कर चुकी है और इसका अंदाजा खुद दुष्यंत चौटाला को भी है जो भले ही हरियाणा में JJP की सरकार बनाने का दावा कर रहे हों लेकिन उनकी असली लड़ाई सूबे में नंबर 2 की पार्टी बनने की है.

ये भी पढ़ेंः इनेलो छोड़कर गए दगाबाज और गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं: ओपी चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details