चरखी दादरी: इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला सोमवार को बाढड़ा प्रत्याशी विजय पंचगावा के पक्ष में वोटों की अपील करने बाढड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
बीजेपी को घेरा
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि वादा किया था कि लोगों 15 लाख रुपये देंगे, लेकिन बीजेपी ने लोगों के पुश्तैनी पैसा भी लूट लिया.
15 लाख का वादा किया पर लोगों का पुश्तैनी पैसा लूट लिया, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐसे कानून बनाये हैं, जिससे हर व्यक्ति परेशान है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनेलो अपना जनाधार पर चुनाव लड़कर ये दिखा देगी कि आज भी जनता इनेलो पार्टी के प्रति समर्पित है.
किसान का बेटा- पंचगावा
रैली को संबोधित करते हुए बाढड़ा प्रत्याशी विजय पंचगावा ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ने एक किसान के बेटे को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि इनेलो की किसानों की सच्ची और हितैषी पार्टी है. आज बाढ़डा में पहुंची जनता ने यह साबित कर दिया है कि आज भी जनता हर कदम पर ओमप्रकाश चौटाला के साथ है. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने इनेलो का तीन पीढ़ियों से सेवा की है, आगे भी इसी तरह से करते रहेंगे.
किसकी किससे टक्कर?
बीजेपी ने बाढड़ा से सुखविंदर मांढ़ी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बाढड़ा रणबीर सिंह महेंद्रा तो वहीं जेजेपी ने नैना चौटाला को अपना प्रत्याशी बनाया है.
2014 की स्थिति
बाढड़ा विधानसभा सीट भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आती है. 2014 विधानसभा चुनाव में बाढड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी के सुखविंदर मांढ़ी जीते थे. उन्हें 39 हजार 139 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रणबीर सिंह महेंद्रा रहे थे, जिन्हें 34 हजार 133 वोट मिले थे. बाढड़ा विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर आईएनएलडी के रघबीर सिंह रहे थे.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: अमित शाह कल से संभालेंगे प्रचार की कमान, हरियाणा में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां