चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद हरियाणा में तीन विभागों तक खेल कोटा (naveen jaihind on haryana players quota policy) समेटने पर भड़के और सीधे रूप से चेतावनी दी कि या तो कोटा दो या फिर सोटा लो. हरियाणा सरकार खेल मंत्री और मुख्यमंत्री ने लाखों बेरोजगारों और खिलाड़ियों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है.
मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि सरकार मेहनती खिलाड़ियों (Naveen Jaihind on haryana players quota) का कोटा वापस करें. वहीं जयहिंद ने सरकार को अपनी गलती को सुधारने का मौका देते हुए कहा है कि यदि समय रहते सरकार इस फैसले पर अमल नहीं करती है तो 6 दिसंबर को रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों और युवाओं के साथ एकत्रित होंगे और रोहतक में ही बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर इनामी दंगल करेंगे. इसी दिन आर-पार की लड़ाई का भी ऐलान किया जाएगा.
दरअसल नवीन जयहिंद चरखी दादरी में पहुंचे थे और मीडिया से रूबरू हुए. जयहिंद ने कहा कि सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबीक खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत कोटा ग्रुप 'सी' की भर्ती के लिए केवल (ग्रह विभाग, खेल और युवा मामले विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग) में लागू रहेगा. नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि सरकार मेहनती खिलाड़ियों (Naveen Jaihind on players quota) का कोटा वापिस करें.
विपक्ष चुप बैठा है तो युवओं की बात करने वाला डिप्टी सीएम अपनी पार्टी की रैली में लगा है. ऐसे में खिलाडियों और युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए 6 दिसंबर को रोहतक में दंगल करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे. नविन जयहिंद ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Naveen Jaihind on deputy CM) आंखें बंद कर युवाओं के साथ हो रही धोखाबाजी को देख रहे हैं.
उन्हें जजपा की रैली की बजाए खिलाडि़यों और युवाओं के भविष्य को भी देखना चाहिए. साथ ही कहा कि विपक्ष भी सत्ता पार्टी की रेड के चलते चुप बैठा है. प्रदेशभर के खिलाड़ी व युवा अब अपनी आवाज उठाएंगे। खेल कोटा व सीईटी में धोखाधड़ी को बहाल करवाने के लिए एकजुट होंगे. वहीं जयहिंद ने हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी (bond policy in haryana) को लेकर कहा कि सरकार कह रही है उनके पास डॉक्टरों की ट्रेनिंग के लिए पैसा नहीं है.