चरखी दादरी: जिले में 5 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, ओवरलोडिंग और माइनिंग से दादरी दफन हो रहा है, और तो और नेता भी यहां विकास करने नहीं बल्कि उगाही करने आते हैं. ये हम नहीं कह रहे. ये कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद का.
'दादरी में हुआ 5 हजार करोड़ का घोटाला, स्कैम का सारा पैसा गया CM हाउस'
5 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, ओवरलोडिंग और माइनिंग से दादरी दफन हो रहा है, और तो और नेता भी यहां विकास करने नहीं बल्कि उगाही करने आते हैं.
दरअसल आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद चरखी दादरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे. इस दौरान नवीन जयहिंद ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने ये भी कहा कि माइनिंग की उगाही का पैसा सीएम आवास पर जाता है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
नवीन जयहिंद ने इनेलो और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. जयहिंद ने कहा कि इनेलो तो जल्द ही बीजेपी में मर्ज हो जाएगी. ये पूरा प्लान पहले से तैयार है. बात कांग्रेस की करें तो वो भी बीजेपी को जीतने में मदद करते हैं क्योंकि बीजेपी छापेमारी करवाकर कांग्रेस नेताओं को डरा रही है.