चरखी दादरी: बाडढ़ा कस्बे के विश्रामगृह में जेजेपी द्वारा आयोजित हलका स्तरीय खुले दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. विधायक नैना चौटाला ने समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
केनाल विश्राम गृह में आयोजित खुले दरबार में किसानों ने गांव की भूमि की चकबंदी में बरती गई अनियमितता का मसला रखा. जिस पर विधायक नैना ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में संयुक्त बैठक कर समाधान करवाने का भरोसा दिया.
किसानों की विधायक नैना चौटाला से गुहार
इसी दौरान साक्षर भारत मिशन प्रेरक संघ और सरपंचों ने बताया कि उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओडीएफ योजना में शामिल होते हुए अपने खुद के पैसे से घरों में शौचालयों का निर्माण करवाया, लेकिन अब सरकार 12-12 हजार रुपये की राशि देने से मान कर रही है. प्रदेश के अन्य सभी जिलों में पहले ही राशि वितरण कर दी गई, जिस पर उन्होंने एडीसी कार्यालय दादरी को विशेष पत्र भेज कर समाधान करवाने का भरोसा दिया.