चरखी दादरी: बाढड़ा से जननायक जनता पार्टी की विधायक और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की है. जिसके तहत नैना चौटाला सरकार की तरफ से मिलने वाले वेतन, पेंशन व अन्य सरकारी भत्तों को जनता की भलाई के लिए खर्च करने का ऐलान (Government benefits distribution to public Naina Chautala) किया है. नैना चौटाला ने कहा कि वो अपने बैंक खाते में सरकार की तरफ से मिलने वाली कोई भी राशि नहीं रखेंगी.
जजपा विधायक नैना चौटाला ने रविदास जयंती पर बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन, सेलरी व अन्य लाभ भत्तों को वे जनता में ही वितरित करेंगी. अपने बैंक खाते में सरकार की ओर से मिलने वाली कोई राशि नहीं रखेंगी. नैना चौटाला ने दादरी स्थित अपने निवास पर संत रविदास की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की (Naina Chautala on occasion of Ravidas Jayanti) और जरूरतमंदों को करीब 10 लाख रुपए के चेक वितरित किए.
ये भी पढ़ें-फिर से पक्का मोर्चा लगाकर धरना देंगे किसान, प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप