हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना काल में बीजेपी की वर्चुअल रैली रचेगी इतिहास: धर्मबीर सिंह

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी 14 जून को पंचकूला में वर्चुअल रैली कर इतिहास रचेगी.

mp dharmbeer singh on bjp Virtual Rally panchkula
धर्मबीर सिंह, सांसद

By

Published : Jun 12, 2020, 5:20 PM IST

चरखी दादरी: भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता तक पहुंचा रही है. इस कड़ी में बीजेपी 14 जून को पंचकूला में वर्चुअल रैली करेगी.

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी 14 जून को पंचकूला में वर्चुअल रैली कर इतिहास रचेगी. इस दौरान पार्टी के जिला कार्यालय से सोशल मीडिया, स्क्रीन लगाकर, वाट्सएप, जूम एप या गूगल मीट के जरिए लाखों लोग रैली से जुड़ेंगे.

हरियाणा बीजेपी की वर्चुअल रैली की धर्मबीर सिंह ने दी जानकारी, क्लिक कर देखें वीडियो

सांसद धर्मबीर सिंह दादरी के रेस्ट हाउस में शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी भी साथ थे.

इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी अपने संगठन की मजबूती को बरकरार रखने के लिए बहुत ही सक्रिय है. केंद्र की मोदी सरकार-2 के एक साल पूरा होने पर जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए अब वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा के इतिहास की ये पहली ऐसी रैली होगी. रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं.

हरियाणा में दिल्ली के कारण कोरोना बढ़ा- सांसद

सांसद ने हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों की संख्या का कारण दिल्ली बॉर्डर के खोलने के फैसले को माना है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली बॉर्डर नहीं खुलेंगे तो हरियाणा प्रदेश में कोरोना के केस भी नहीं बढ़ेंगे.

वेंटिलेटर चलाने वाला कोई नहीं- सांसद

उन्होंने ये भी माना कि कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर चलाने के लिए पर्याप्त स्टाफ की कमी है, जिसको लेकर वे सीएम व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग करेंगे. सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कोरोना को खत्म करने के लिए आमजन को जागरूक होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- क्या नूंह के गांवों से पलायन कर रहे हैं हिंदू? देखिए ईटीवी भारत की आंखे खोलने वाली पड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details