चरखी दादरी: भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता तक पहुंचा रही है. इस कड़ी में बीजेपी 14 जून को पंचकूला में वर्चुअल रैली करेगी.
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी 14 जून को पंचकूला में वर्चुअल रैली कर इतिहास रचेगी. इस दौरान पार्टी के जिला कार्यालय से सोशल मीडिया, स्क्रीन लगाकर, वाट्सएप, जूम एप या गूगल मीट के जरिए लाखों लोग रैली से जुड़ेंगे.
सांसद धर्मबीर सिंह दादरी के रेस्ट हाउस में शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी भी साथ थे.
इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी अपने संगठन की मजबूती को बरकरार रखने के लिए बहुत ही सक्रिय है. केंद्र की मोदी सरकार-2 के एक साल पूरा होने पर जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए अब वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा के इतिहास की ये पहली ऐसी रैली होगी. रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं.