चरखी दादरी: तीन दिन पहले करीब 15 साल के बच्चे का शव मिला था. पुलिस इस मामले की खोजबीन कर रही थी. इसी मामले में पूछताछ हुई तो हत्या करने वालों को सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. दरअसल पुलिस को पता चला कि ये हत्या मृतक की मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. 15 साल के बेटे की हत्या कर उसके शव को रावलधी बाईपास के पास झाड़ियों में डालकर आग लगा दी थी. पुलिस ने आरोपी मां, उसके प्रेमी और प्रेमी के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. सदर थाना पुलिस को तीन दिन पहले रावलधी बाईपास के पास एक 15 साल के छात्र का शव अधजली हालत में मिला था. इस ब्लाइंड मर्डर के लिए पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हुई थी. हत्या के दूसरे दिन ही शव की शिनाख्त हुई थी. इस मामले में पुलिस की सीआईए, सदर थाना व साइबर टीम जांच कर रही थी. पुलिस उपाधीक्षक बली सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया.
हत्या में शामिल आरोपी मां, प्रेमी व एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया. पुलिस के समक्ष आरोपियों ने बताया कि 15 वर्षीय रिशी उर्फ पुष्प की सोते समय डंडों से पीट-पीट हत्या की और बाद में शव को बोरी में डालकर रालवधी बाईपास के समीप रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करते हुए एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.