हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट, गांव में रोष - जगबीर सिंह ने

सरपंच जगबीर सिंह ने बताया कि गौरव पट्ट पर गांव की शान स्वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ियों, महान विभूतियों, दानवीरों के नाम उनकी उपलब्धि के साथ अंकित किए गए थे, जिसे अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़ दिया.

शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट

By

Published : May 28, 2019, 7:53 AM IST

चरखी दादरी: समसपुर गांव में रविवार रात अज्ञात शरारती तत्वों ने गांव के बस स्टैंड के नजदीक स्थित गौरव पट्ट को तोड़ दिया. बता दें कि जिले में गौरव पट्ट तोड़ने की ये दूसरी घटना है. गांव में गौरव पट्ट तोड़ने के बाद ग्रामीणों ने खासा रोष है. ग्रामीणों ने इसे गांव के लिए अपमान बताते हुए सरपंच की अध्यक्षता में दादरी सदर थाना पुलिस में शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट, गांव में रोष

सरपंच जगबीर सिंह ने बताया कि पंचायत विभाग की ओर से गांव के बस स्टैंड के पास मुख्य रास्ते पर करीब 5 महीने पहले ही गौरव पट्ट लगाया गया था. गौरव पट्ट पर गांव की शान स्वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ियों, महान विभूतियों, दानवीरों इत्यादि के नाम उनकी उपलब्धि के साथ अंकित किए गए थे.

शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट, गांव में रोष

गांव समसपुर में गौरव पट्ट तोड़ने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जिले के गांव चांदवास में दिनदहाड़े गौरव पट्ट का पत्थर ही चोरी हो गया था. जिस बारे बाढड़ा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिले में गौरव पट्ट तोड़ने की दूसरी घटना सामने आई है. वहीं पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details