चरखी दादरी: कृषि संबंधित तीन विधेयकों के खिलाफ रविवार को किसान, सामाजिक और राजनीतिक संगठन एकजुट हुए और चक्का जाम किया. इस दौरान किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने विधेयक वापस नहीं लिए तो किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. वहीं महम के विधायक बलराज कुंडू ने जाम स्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने सीएम से अध्यादेशों के बारे में सवालों के जवाब देने को लेकर चेलेंज किया.
अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया. भारतीय किसान यूनियन की ओर से चक्का जाम की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन की ओर से चार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और चार डीएसपी नियुक्त किए गए थे. किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अनाज मंडी के पास दादरी-कनीना रोड को जाम कर दिया. जाम के कारण पुलिस को वाहनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा.