हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेटी के लिए सरकार के खिलाफ 'दंगल' में उतरे महाबीर फोगाट, बबीता के प्रमोशन के लिए जाएंगे कोर्ट

दंगल फेम और फोगाट बहनों के पिता महाबीर फोगाट ने कहा कि बबीता फोगाट को उसकी योग्यता और सरकार की खेल नीति के अनुसार डीएसपी का पद मिलना चाहिए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 9, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 5:29 PM IST

चरखी दादरीः महाबीर फोगाट ने बताया कि बबीता ने अपने हक को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन अब वो फिर से याचिका दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा विश्वास है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार की खेल नीति पर भी कई सवाल उठाए.

क्लिक कर सुनें महाबीर फौगाट का बयान

महाबीर फोगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति से खिलाड़ियों को मायूस होना पड़ रहा है, अपना हक पाने के लिए खिलाड़ियों को कोर्ट में चक्कर काटने पड़ रहे हैं. यहां तक कि सरकार द्वारा घोषित अवार्ड राशि में भी कटौती करके दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी भी हरियाणा में आने के लिए आतुर होते थे, लेकिन इस समय खिलाड़ियों के साथ जिस तरह का भेदभाव हो रहा है, उससे खिलाड़ी भी नाराज हैं.

Last Updated : Jul 9, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details