चरखी दादरीः सीएलपी लीडर किरण चौधरी दादरी दौरे में जुटी हुई हैं. इस दौरान उन्होंने मीटिंग लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई है. किरण चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवार पर भी जमकर निशाना साधा.
किरण चौधरी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, राहुल गांधी की रैली को लेकर लगाई ड्यूटी - elections news
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने चरखी दादरी के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली.
किरण चौधरी चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं की रैली को लेकर जिम्मेदारियां लगाई और कहा कि राहुल गांधी की रैली में लाखों की भीड़ पहुंचकर साबित कर देगी कि जनता का भाजपा से विश्वासन उठ गया है.
किरण चौधरी ने विरोधियों पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि 6 मई को भिवानी में राहुल गांधी की होने वाली रैली को लेकर सीएलपी लीडर ने कहा कि कांग्रेस की इस रैली के बाद बीजेपी में भगदड़ मच जाएगी और चुनाव की फिजा भी बदल जाएगी.