चरखी दादरी: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने केंद्र सरकार पर किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में बैठे किसानों को सरकार ने भगाने का प्लान बनाया है, इसलिए किसानों के साथ वार्ता में सभी मांगों को मानने की बजाए लॉलीपोप दी है, लेकिन अब किसान और देश की आत्मा जाग चुकी है और ये काले कानून रद्द करवाकर ही पीछे हटेंगे.
किरण चौधरी ने कहा कि अगर सरकार की नीयत सही होती तो संसद सत्र रद्द नहीं करती. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और कृषि कानून रद्द होने तक संघर्ष जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की जिन दो मांगों पर सहमति जताई है उनका कृषि कानूनों से कोई लेना-देना नहीं है.