हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार ने ठंड में बैठे किसानों को भगाने का प्लान बनाया है: किरण चौधरी - kiran chaudhary farmers protest

किरण चौधरी ने कहा कि कड़ाके की ठंड में बैठे किसानों को सरकार ने भगाने का प्लान बनाया है. इसलिए किसानों की सभी मांगों को नहीं माना जा रहा. सरकार किसानों को थकाने का प्रयास कर रही है. लेकिन किसान अपना लेकर ही जाएंगे.

kiran chaudhary on farmers protest
kiran chaudhary on farmers protest

By

Published : Dec 31, 2020, 4:58 PM IST

चरखी दादरी: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने केंद्र सरकार पर किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में बैठे किसानों को सरकार ने भगाने का प्लान बनाया है, इसलिए किसानों के साथ वार्ता में सभी मांगों को मानने की बजाए लॉलीपोप दी है, लेकिन अब किसान और देश की आत्मा जाग चुकी है और ये काले कानून रद्द करवाकर ही पीछे हटेंगे.

सरकार ने ठंड में बैठे किसानों को भगाने का प्लान बनाया है: किरण चौधरी

किरण चौधरी ने कहा कि अगर सरकार की नीयत सही होती तो संसद सत्र रद्द नहीं करती. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और कृषि कानून रद्द होने तक संघर्ष जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की जिन दो मांगों पर सहमति जताई है उनका कृषि कानूनों से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढे़ं-राजस्थान के किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश

उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के जरिए किसानों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह किसान आंदोलन समाप्त नहीं होगा. सरकार को किसानों की मांगों को लेकर झुकना पड़ेगा और मांगें पूरी करनी होंगी. किरण चौधरी ने कहा कि जनता जान चुकी है कि सरकार के जुमले और वादे झूठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details