चरखी दादरी:ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुभाष चंद की अगुवाई में पंचायत और राजस्व विभाग ने पुलिस टीम के साथ गांव घिकाड़ा में अवैध कब्जे हटाने पहुंची. टीम ने जेसीबी की सहायता से गांव में ग्रामीणों द्वारा किए अवैध कब्जों को हटवाया. हालांकि ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया और विरोध करते हुए रोष जताया.
ग्रामीणों ने लगाए मकान तोड़ने के आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच द्वारा स्वयं कब्जा किया गया है. जमीन की पैमाइश किए बिना ही कब्जे हटवाकर उनको नुकसान किया जा रहा है. ग्रामीणों विरोध करते हुए रोष जताया. हालांकि इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और दर्जनों अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाया गया. ग्रामीण तमन्ना, सावित्री, जयभगवान और संजय इत्यादि ने बताया कि सरपंच और प्रशासन द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया है. बावजूद इसके प्रशासन को बहकाकर उनके मकानों पर पीला पंजा चलाया है.