चरखी दादरी: पूर्व मंत्री और जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने दादरी में पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सही मायनों में स्व. बंसीलाल ही हरियाणा के निर्माता थे, उनसे प्रेरणा लेकर ही वो राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल के समय में ही इस क्षेत्र का विकास हुआ था.
ये भी पढ़ें:पंजाब में बीजेपी विधायक की पिटाई पर अभय चौटाला: मैंने पहले ही कहा था पब्लिक इनके कपड़े उतारेगी
सांगवान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल ने सदैव हर वर्ग को साथ लेकर प्रदेश की भलाई और विकास को लेकर कार्य किया था. उनके द्वारा किए गए कामों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. चौ. बंसीलाल ही उन्हें राजनीति में लेकर आए थे और उनके मरने तक उनकी इच्छा के अनुरूप हर काम किया गया है. चौ. बंसीलाल के सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया है.
अगर कृषि कानून का कोई नुकसान नहीं है तो, सरकार फायदा बताए: पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी होली की शुभकामनाएं
पूर्व मंत्री सांगवान ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान सडक़ों पर बैठे हैं, मंडियों को उनका सही दाम नहीं मिल रहा है, ऐसे में सरकार को तुरंत समाधान करना चाहिए अन्यथा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि वो खुद भी किसान हैं और किसानों की मांगों को लेकर हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे.