चरखी दादरी:जिले भर के सामाजिक संगठन पिछले पांच दिन से कोर्ट परिसर में धरने पर बैठे हैं. इस धरने में ट्रांसपोर्टर, चालक और अन्य व्यवसाय से जुड़े हुए लोग भी बैठे हैं. धरने पर बैठे लोगों ने प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.
भूख हड़ताल पर सामाजिक संगठन, प्रशासन पर लगाए अवैध वसूली के आरोप
धरने पर बैठे सामाजिक संगठन ने शुरू की भूख हड़ताल, अधिकारियों पर लगाए अवैध वसूले के आरोप, सरकार से की सीबीआई जांच की मांग
धरने पर बैठे लोग
लोगों का कहना है कि इनसे प्रशासन ओवरलोडिंग के नाम पर लाखों की वसूला करता है और इस काम में विधायक भी संलिप्त हैं. धरने पर बैठे लोगों ने सीबीआई की जांच की मांग की है. लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुआ कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक वे इसी प्रकार आमरण अनशन पर रहेंगे.