चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंचायत खापों, सामाजिक संगठनों संग किसानों ने रेवाड़ी-भिवानी रेल मार्ग पर गांव पातुवास के समीप रेल रोकते हुए धरना दिया. इस दौरान जहां लंगर लगाते हुए वॉलंटियरों ने जिम्मेदारी संभाली. वहीं महिलाओं ने भागेदारी करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया. इस दौरान जिलेभर में 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे और 10 स्थानों पर पुलिस की टीमें तैनात की गई थी.
जिलेभर की सर्वखापों ने किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गांव पातुवास में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया. जाम स्थल पर जिलेभर के गांवों से खासकर महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. जिला प्रशासन द्वारा शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
ये भी पढ़ें-सोनीपत: 4 बजते ही किसानों ने खाली किए रेलवे ट्रैक