हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, 8 जनवरी को कर सकते हैं चक्का जाम - haryana roadways protest

रोडवेज कर्मचारियों ने गुरुवार को एक मीटिंग का आयोजन किया. इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे.

haryana roadways workers protest in charkhi dadri
haryana roadways workers protest in charkhi dadri

By

Published : Dec 26, 2019, 10:35 PM IST

चरखी दादरी: रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर दादरी रोडवेज डिपो के कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम घोटाले की जांच करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों को दूसरे विभागों का भी समर्थन मिला. कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान रोडवेज बसों का चक्का जाम होगा.

कर्मचारियों ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार दादरी बस स्टैंड पर रोडवेज की सभी यूनियनों ने एकजुट होते हुए वर्कशाप परिसर में मीटिंग की. मीटिंग के बाद कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ, सीटू, किसान सभा, आशा वर्कर्स यूनियन सहित कई विभागों के कर्मचारी शामिल हुए.

रोडवेज कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: रोडवेज कर्मचारियों का सांकेतिक प्रदर्शन, निजीकरण के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्राइवेट बसों का विरोध
कर्मचारी नेताओं ने परिवहन मंत्री के किलोमीटर स्कीम के तहत 190 प्राइवेट बसें चलाने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी प्राइवेट बसें चलाने का लगातार विरोध करेंगे. जनता और कर्मचारियों की मांग लगातार सरकारी बसें बढ़ाने की है, फिर भी सरकार अपने चहेते साहूकारों को फायदा पहुंचाने के लिए प्राइवेट बसें ठेके पर लेकर चलाने की कोशिश कर रही है.

प्राइवेट बसों के टेंडर में हुआ 900 करोड़ रुपये का घोटाला
उन्होंने कहा कि अगर निजी बसों को रोड पर उतारा गया तो रोडवेज कर्मचारी उनको चलने नहीं देंगे. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे रोडवेज तालमेल कमेटी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणबीर गहलौत ने कहा कि 510 प्राइवेट बसों के टेंडर प्रकिया में विजिलेंस जांच में 900 करोड़ रुपये का घोटाला साबित हुआ है.

'मांगों को पूरा नहीं किया तो...'
इस पूरे मामले की विजिलेंस जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 8 जनवरी को रोडवेज बसों का पूरी तरह से चक्का जाम होगा. कर्मचारियों की ये हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details