चरखी दादरी:पिछले काफी समय से रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में लगे हुए हैं. इसी को लेकर चरखी दादरी बस स्टैंड पर रोडवेज इंटक पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष और तालमेल कमेटी सदस्य अनूप सहरावत ने की.
रोडवेज कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
यहा मीडिया से बात करते हुए अनूप सहरावत ने कहा कि सरकार के साथ तालमेल कमेटी की हुई मीटिंग में समझौता की शर्तों को समय रहते पूरा किया जाना चाहिए. विभाग का निजीकरण किसी सूरत में नहीं होने देंगे. अगर कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की गई तो फिर से कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.