चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश में जोर-शोर से चुनावी बिसात बिछने लगी है. बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी के अलावा कई राजनीतिक पार्टियां जनता से संवाद करने में जुट गई हैं. वहीं, इसी बीच हरियाणा जनसेवक पार्टी के सुप्रीमो और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. बलराज कुंडू की नई पार्टी 17 दिसंबर को दादरी से विधानसभा क्षेत्र से चुनावी शंखनाद करने जा रही है.
दादरी से चुनावी शंखनाद : दादरी में होने वाली रैली के माध्यम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल फूकेंगे. इसके साथ ही पार्टी में नए लोगों को जोड़ा जाएगा है. बलराज कुंडू ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का भी दिया है. बलराज कुंडू ने कहा है कि हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) का भाजपा, कांग्रेस, जजपा छोड़कर किसी भी पार्टी से गठबंधन हो सकता है. साथ ही बलराज कुंडू ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी विधानसभा का चुनाव, सीटों के नंबरों पर नहीं बल्कि विचारधारा पर लड़ेगी. स्वच्छ छवि के नेताओं को ही उनकी पार्टी टिकट देगी.