चरखी दादरी: राजस्थान के बहुचर्चित गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर केस (gangster raju thehat murder case) की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसी दौरान राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के चरखीदारी दादरी जिले के डांडमा गांव के जतिन उर्फ जाेनी व उसके दोस्त सतीश मेघवाल को गिरफ्तार किया है. दोनों गैंगस्टर के परिजनों ने पूरी सच्चाई बताई.
अपराध की दुनिया में कैसे कदम रखा-शूटर जतिन की मां राजबाला व भाई अनिल ने रोते हुए कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकता. पिता उसको बड़ा पहलवान बनाकर नौकरी पर लगाने की सोच रहे थे. इसी दौरान पैसे कमाने की बात कर दिल्ली चला गया और कैसे अपराध की दुनिया में पहुंचा कोई जानकारी नहीं. हालांकि परिजनों ने जतिन को दो साल पहले की घर से बेदखल कर दिया था. वहीं दूसरे शूटर सतीश मेघवाल के परिजनों को विश्वास ही नहीं कि बेटा ने ऐसा किया है. सतीश के परिजन बोले कि अगर डबल मर्डर किया है तो उसे सजा मिले.
लारेंस बिश्नोई गैंग के दोनों शूटर के परिजनों ने सच्चाई बयां करते हुए बताया कि दोनों बेटे बेकसूर हैं. किसी के बहकावे में आकर ऐसा कार्य किया होगा. परिजनों का मानना है कि उनके बेटे ऐसा घिनौना कार्य नहीं कर सकते. किसी के बहकावे में आ गए होंगे. उन्हें न्याय पालिका पर पूरा विश्वास है कि दोनों बेटे बाइज्जत घर पहुंचेंगे. सतीश की पत्नी सुनीता ने राेते हुए बताया कि वारदात से पहली रात उसकी पति से विडियो कालिंग पर बात हुई थी. बच्चों को पूछते हुए कहा कि जल्द घर लौटेगा. वो किसी के बहकावें में आया है. सतीश ऐसा कार्य नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड: हरियाणा बॉर्डर से पांचों बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के सीकर क्षेत्र में कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान एक अन्य व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसी दौरान राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के चरखीदारी दादरी जिले के डांडमा गांव के जतिन उर्फ जाेनी व उसके दोस्त सतीश मेघवाल को गिरफ्तार किया है.