चरखी दादरी: सिंचाई शाखा के कर्मचारियों को सरकार की ओर से जारी बिना ब्याज के गेहूं का कर्ज न मिलने से परेशान कर्मचारियों ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
इस दौरान कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए अल्टीमेटम दिया कि अगर समय रहते कर्मचारियों को उनका हक नहीं मिला तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. मांग पूरी होने तक कर्मचारी अपना धरना जारी रखेंगे.
सिंचाई विभाग के कई मंडलों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और धरना देते हुए अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. धरने की अगुवाई करते हुए कर्मचारी नेता राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि अधिकारियों की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हकों को मारा गया है.
सरकार के आदेशों के बावजूद भी कर्मचारियों को बिना ब्याज गेहूं का कर्ज नहीं दिया गया. हालांकि कर्मचारियों द्वारा कर्ज लेने के लिए संबंधित दस्तावेज कार्यालय में जमा करवा दिए गए थे. लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते कर्मचारियों को उनका हक नहीं मिल पाया.
कर्मचारियों ने कहा इसके अलावा दीवाली का बोनस नहीं दिया गया है. वेतन वृद्धि का ऐरियर भी रोका गया है. कर्मचारियों ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए भेदभाव कर रहे हैं.
सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को बिना ब्याज का गेहूं कर्ज घोषित किया गया है. इसलिए अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों ने कहा जब तक उनको बिना ब्याज का गेहूं कर्ज नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा. अगर अधिकारियों की मनमानी चलती रही तो आंदोलन को बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा.